नर है परमेश्वर तो नारी है परमेश्वरी

 नर है परमेश्वर,नारी तुम परमेश्वरी,

आभूषणो से सज्जित,स्वामी की राजेश्वरी|

पायल,बिछिया,कंगना,माथे पर बिन्दिया का सजना,

तुमसे है महकता ये सारा अंगना|


तन पर उकेरे , मेहन्दी से लकीरे,

छेड देते है सुरो को ,मन मे बजने लगते है मंजीरे|

बलखाती,इठलाती, जलाती तुम रोशनी का दिया,

सजती रहो,संवरती रहो,यही है दिल से दुऑ।...



Comments

Popular posts from this blog

FACE AND BLOOM LIKE THE SUNFLOWER

Witty Observant with Miraculous power of Articulating and Nurturing -W. O. M. A. N

My mini canvas -"Mind your Mind's Angle"